विपक्ष की बैठक से पहले बढ़ी नीतीश की टेंशन, मांझी ने मांगी सूबे की 5 सीटें

Opposition Meeting In Patna: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा है कि हम नीतीश कुमार से कम से कम पांच सीटों की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा है कि सम्मानजनक सीट बंटवारा होगा, तो अच्छा रहेगा।

नीतीश कुमार

Opposition Meeting In Patna: 12 जून को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। यह बैठक 2024 का एजेंडा तो तय ही करेगी, साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि विपक्ष को एक करने में जुटे नीतीश कुमार की मुहिम कहां तक कामायाब रही है। फिलहाल तो नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और लालू यादव की राजद इस बैठक की तैयारियों में लगी हुई है, लेकिन इससे पहले ही बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के एक सहयोगी ने उनकी नींद उड़ा दी है।

दरअसल, महागठबंधन के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी ने भी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक दी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने लोसकभा चुनाव में कम से कम पांच सीटों पर लड़ने का दावा ठोका है। उन्होंने कहा है कि राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़न के लिए उनकी पार्टी तैयारी कर रही है।

नीतीश से सम्मानजनक सीट बंटवारे की उम्मीद

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीट बंटवारे पर जीतनराम मांझी ने कहा कि हम नीतीश कुमार से सम्मानजनक सीट बंटवारे की उम्मीद करते हैं। उन्होंने आगे कहा, हमारी पार्टी के लिए पांच लोकसभा सीटें भी कम हैं, हम सूबे की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। हालांकि, नीतीश कुमार और महागठबंधन की ओर से सम्मानजनक सीटें मिलेंगी तो सभी के लिए अच्छा रहेगा।

End Of Feed