Bihar Political Crisis: मांझी के बेटे का दावा, 1-2 दिन में गिर सकती है नीतीश सरकार, टूट सकती है कांग्रेस

Bihar Political Crisis: भाजपा के सहयोगी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता संतोष कुमार सुमन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार सरकार एक या दो दिन में गिर सकती है।सुमन ने कहा कि भाजपा ने अब तक उनकी पार्टी को जद (यू) के साथ किसी भी आसन्न गठबंधन के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया है।

जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन

Bihar Political Crisis: बिहार में जैसे-जैसे समय बीत रहा है, राजनीतिक तस्वीर साफ होती जा रही है। राजद की ओर से भी शिवानंद तिवारी ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने इशारा कर दिया है कि गठबंधन टूट चुका है, नीतीश, बीजेपी के साथ हैं। वहीं जिस जीतन राम मांझी पर लालू यादव दांव लगाए बैठे थे, उनके बेटे संतोष कुमार सुमन ने दावा कर दिया है कि नीतीश सरकार एक दो-दिन में गिर सकती है। वहीं खबर है कि बीजेपी, कांग्रेस में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है।

जीतन राम मांझी का दावा

भाजपा के सहयोगी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता संतोष कुमार सुमन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार सरकार एक या दो दिन में गिर सकती है।

End Of Feed