हरियाणा में हलचल तेज, दुष्यंत चौटाला की मांग-फ्लोर टेस्ट का सामना करे सैनी सरकार

Dushyant Chautala : हरियाणा में सियासी संकट के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। चौटाला ने कहा है कि तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है। उसे सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए।

जननायक जनता पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला।

Dushyant Chautala : हरियाणा में सियासी संकट के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। चौटाला ने कहा है कि तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है। उसे सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए।

दो विधायकों ने इस्तीफा दिया

मीडिया से बातचीत में चौटाला ने कहा कि दो महीने पहले भाजपा की जो सरकार बनी वह अल्पमत में आ गई है। क्योंकि भाजपा का एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक जिसने भगवा पार्टी को समर्थन दिया था, दोनों ने इस्तीफा दे दिया है। तीन अन्य निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन पहले ही वापस ले लिया। इन्होंने राज्यपाल को पत्र भी लिखा है। मौजूदा राजनीतिक संकट पर जजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है। सरकार के खिलाफ अगर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाता है तो हम इसका समर्थन करेंगे। हमने राज्यपाल को भी इस बारे में लिखा है।

राज्यपाल कराएं फ्लोर टेस्ट

उन्होंने कहा, 'फ्लोर टेस्ट को लेकर अब कांग्रेस को फैसला करना है। राज्यपाल के पास फ्लोर टेस्ट कराने का अधिकार है। राज्यपाल को यदि लगता है कि राज्य सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है तो राज्य में उन्हें तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।'
End Of Feed