J&K: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, गुफा में छिपे हुए थे आंतकी, तकिया, कंबल, गैस स्टोव बरामद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंडवान सागम इलाके में आतंकियों सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ। दो से तीन आतंकी गुफा में छिपे हुए थे। सर्च के दौरान मौके पर से , तकिया, कंबल, गैस स्टोव बरामद हुए हैं।

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंडवान सागम इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अनंतनाग पुलिस और सुरक्षा बल सर्च कर रहे हैं। आतंकियों के ठिकाने का सुरक्षाबलों ने भंडाफोड़ किया है। बता दें अतंकियों ने गुफा में अपना ठिकाना बना रखा था। वहीं गुफा से तकिया, कंबल, गैस स्टोव बरामद किया गया है। वहीं इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने कहा कि अनंतनाग के अंडवान सागम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद गोलाबारी शुरू हुई। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं जिसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है।

सेना के एक सूत्र ने एएनआई को बताया कि इससे पहले शनिवार को, भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तड़के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिससे पाकिस्तान द्वारा उड़ाए गए क्वाडकॉप्टर को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। सूत्र के अनुसार आतंकवादियों और भारतीय सेना के सैनिकों के बीच फायरिंग हुई। 3 मई को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था और एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

End Of Feed