J&K में टारगेट किलिंगः अब UP के मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक, दो की मौत; LeT आतंकी अरेस्ट

Jammu and Kashmir Target Kiiling: इस बीच, कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी, जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था उसे शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Jammu and Kashmir Target Kiiling: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग (निशाना बनाकर हत्या) के मामले फिलहाल थम नहीं रहे। कश्मीरी हिंदू कृष्ण भट्ट की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर हैंड ग्रेनेड हमला किया गया। इस अटैक में दो श्रमिकों की जान चली गई। मामले में बैन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की ओर से इस बारे में बताया गया, "आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंका। उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी दो मजदूर (मनीष कुमार और राम सागर) इस दौरान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके में घेराबंदी की गई है।

End Of Feed