J&K: बारामूला में LoC पर घुसपैठ नाकाम, तीन आतंकी ढेर; सेना बोली- PAK इन दहशतगर्दों का मददगार
Baramulla Encounter Latest News: वैसे, रोचक बात है कि इस घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए एक अभियान जारी है।
Baramulla Encounter Latest News: जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार (16 सितंबर, 2023) को भारतीय सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकियों की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। मां भारती के जवानों ने इस दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
'INDIA' गठबंधन में पड़ने लगी दरार? जानें टीएमसी ने कांग्रेस को क्यों दे दिया अल्टीमेटम
पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को जानकारी दी कि जिले के उरी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके हथलंगा में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ (पहले टि्वटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।’’
आगे बताया गया कि तीन आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसके बाद मुस्तैद सैनिकों ने उनका मुकाबला किया था। सेना के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन आसपास के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चौकी से हो रही गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में मुश्किलें हो रही थी। अभियान खबर लिखे जाने तक जारी था।
PAK की उम्मीदों को लगा झटका! पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं नसीम
पीर पंजाल ब्रिज के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लन ने मीडिया को इस बारे में बताया था, "इनपुट्स के आधार पर सेना और कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था। घुसपैठ की कोशिश इस दौरान आज नाकाम की गई। तीन आतंकियों ने इस दौरान घुसपैठ के प्रयास किए थे, पर उस दौरान हमारी टुकड़ियां मुस्तैद थीं। दो को ढेर किए जाने के बाद उनकी लाशें बरामद कर ली गईं, जबकि तीसरे को भी मार गिराया गया। हालांकि, उसकी अभी लाश नहीं मिली है।"
पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि फिलहाल आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान नहीं हो पाई है। वैसे, सबसे रोचक बात है कि इस घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए एक अभियान जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited