J&K: बारामूला में LoC पर घुसपैठ नाकाम, तीन आतंकी ढेर; सेना बोली- PAK इन दहशतगर्दों का मददगार

Baramulla Encounter Latest News: वैसे, रोचक बात है कि इस घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए एक अभियान जारी है।

Baramulla Encounter Latest News: जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार (16 सितंबर, 2023) को भारतीय सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकियों की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। मां भारती के जवानों ने इस दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को जानकारी दी कि जिले के उरी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके हथलंगा में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ (पहले टि्वटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।’’
आगे बताया गया कि तीन आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसके बाद मुस्तैद सैनिकों ने उनका मुकाबला किया था। सेना के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन आसपास के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चौकी से हो रही गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में मुश्किलें हो रही थी। अभियान खबर लिखे जाने तक जारी था।
End Of Feed