J&K: उधमपुर में 2 ब्लास्ट्स, पुंछ में महिला से मिला 4Kg IED; लोग बोले- PAK मुर्दाबाद

Bus Blast in Jammu and Kashmir's Udhampur: इस बीच, बताया गया कि खाली बस अपनी नियमित सेवा के बाद दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी तभी रात करीब साढ़े 10 बजे उसमें विस्फोट हुआ। विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bus Incident

पेट्रोल पंप पर यह धमाका रात में करीब साढ़े 10 बजे हुआ था।

तस्वीर साभार : ANI

Bus Blast in Jammu and Kashmir's Udhampur: जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिला में आठ घंटे के भीतर दो ब्लास्ट्स हो गए। पहला धमाका बुधवार (28 सितंबर, 2022) रात 10 बजकर 22 मिनट पर हो गया, जबकि दूसरा विस्फोट गुरुवार (29 सितंबर, 2022) सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर हुआ। घटना के बाद मौके पर बम डिस्पोजल स्कवॉड को भेजा गया, जबकि धमाके को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

पहले वाले मामले में पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में रहस्यमय ब्लास्ट हो गया था। इस घटना में दो लोग चोटिल हो गए। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया सामने आया है, जिसे देखने के बाद सवाल उठ गए कि यह हादसा है या फिर षडयंत्र है?

इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि खाली बस अपनी नियमित सेवा के बाद दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी तभी रात करीब साढ़े 10 बजे उसमें विस्फोट हुआ। विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। विस्फोट का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए, उस दौरान आखिरकार क्या हुआ था:

गुरुवार (29 सितंबर, 2022) को उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह ब्लास्ट रात में साढ़े 10 बजे के आसपास हुआ था। घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं। जहां घटना हुई, वहां आसपास खड़े वाहनों को भी नुकसान हुआ था। हालांकि, यह धमाका कैसे हुआ? यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है और पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल में जुटी है।

कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

इस बीच, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "मारे गए दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की पहचान बटपोरा, कुलगाम के मोहम्मद शफी गनी और टाकिया गोपालपोरा, कुलगाम के मोहम्मद आसिफ वानी उर्फ यावर के रूप में हुई है। मुठभेड़ वाली जगह से दो एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।" कुलगाम में दो दिन के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ थी।

आतंकवाद का वित्त पोषणः राजौरी, पुंछ में रेड्स

उधर, जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकवादियों गतिविधियों के वित्त पोषण के मामले में बुधवार को संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि तीन दलों ने धरती गांव (तहसील बालाकोट), कुनिया गांव (तहसील हवेली, पुंछ) और जुलास गांव (तहसील हवेली) सहित राजौरी और पुंछ के विभिन्न इलाकों में एक साथ छापेमारी की। एसआईए जम्मू ने जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से छापेमारी की थी। इस छापेमारी का उद्देश्य आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को तोड़ना और यह पता लगाना था कि आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए धन कहां से मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited