'हैदराबाद जा रहे हैं, बिरयानी खाने...बस', रवानगी के बारे में पूछने पर JMM विधायक हसन का जवाब

JMM MLA Hafizul Hassan-किसी तरह की जोड़-तोड़ से बचाने के लिए गठबंधन अपने 43 विधायकों को सुरक्षित जगह ले जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद को चुना गया है। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और वहीं पर विधायकों को रखा जाएगा।

हैदराबाद जा रहे जेएमएम के विधायक।

JMM MLA Hafizul Hassan-झारखंड में शुक्रवार को चंपई सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई गई। चंपई को अगले 10 दिनों के भीतर सदन में अपना बहुमत साबित करना है। बहुमत साबित करने के लिए इन 10 दिनों तक उन्हें अपने विधायकों को एकजुट रखना है। किसी तरह की जोड़-तोड़ से बचाने के लिए गठबंधन अपने 43 विधायकों को सुरक्षित जगह ले जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद को चुना गया है। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और वहीं पर विधायकों को रखा जाएगा।

'हैदराबाद जा रहे हैं, बिरयानी खाने'

चंपई के शपथ ग्रहण के बाद जेएमएम, कांग्रेस एवं राजद के विधायक रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे। यह पूछे जाने पर कि आप लोग कहां जा रहे हैं, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक हफीजुल हसन ने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'हैदराबाद जा रहे हैं, बिरयानी खाने.....बस'।

कांग्रेस के आलमगीर आलम को भी शपथ

गौरतलब है कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई को राजभवन में सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण दो दिन पहले हेमंत सोरेन द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद हुआ। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। चंपई के अलावा कांग्रेस के आलमगीर आलम, आरजेडी के सत्यानंद भोकटा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

End Of Feed