JNUSU Result: JNU में एक बार फिर लेफ्ट राज, छात्रसंघ की चारों सीटों पर वामदलों का कब्जा, ABVP की करारी हार
JNU Student Union Election Election: यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) शामिल थे।
जेएनयू में लेफ्ट चारों सीटों पर जीता
JNU Student Union Election Election: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वोटों की गिनती के शुरुआती घंटों में एबीवीपी से पिछड़ने के बाद, वाम दलों के छात्र संगठन ने एक बार फिर विश्वविद्यालय में अपना दबदबा दिखाया और सभी चार पदों को बरकरार रखा। एबीवीपी एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी, जो कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी। हालांकि, जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, वाम दल जीत की ओर बढ़ते हुए सभी चार पद हासिल कर लिए।
ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में किन-किन सांसदों का टिकट काटा, देखिए पूरी लिस्ट
कितनी पार्टियां थीं मैदान में
यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) शामिल थे। जो बीजेपी से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उमेश चंद्र को 2,118 वोट मिले, जबकि वाम उम्मीदवार धनंजय को 3,100 वोट मिले।
अध्यक्ष
धनंजय (लेफ्ट)- 3,100
उमेश चंद्र अजमीरा (एबीवीपी)- 2,118
उपाध्यक्ष
अविजीत घोष (लेफ्ट)- 2,762
दीपिका शर्मा (एबीवीपी)- 1,848
महासचिव
प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) – 3,440
अर्जुन आनंद (एबीवीपी)- 2,4,12
संयुक्त सचिव
मो साजिद (लेफ्ट) – 3,035
गोविंद दांगी (एबीवीपी)- 2,591
जेएनयू वाम दलों का गढ़
1969 में जब से जेएनयू की स्थापना हुई, तब से वामपंथी छात्र संगठनों, विशेष रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से संबद्ध स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का छात्र राजनीति पर गहरा प्रभाव रहा है। यहां से लगभग हर चुनाव में वो जीतते रहे हैं। एसएफआई को अध्यक्ष पद पर 22 बार प्रभावशाली जीत मिली है, जबकि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने 11 बार यह पद हासिल किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited