JNU की दीवारों पर ये कैसे नारे? लिखा- रक्तपात होगा..ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे हैं, होगी जांच

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कई दीवारों को गुरुवार को ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय भवन की दीवारों पर लिखे गए नारों की तस्वीरें जेएनयू की एबीवीपी इकाई द्वारा शेयर की गईं है और उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की है।

जेएनयू की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे

मुख्य बातें
  • जेएनयू की दीवारों पर लिखे गए विवादित और ब्राह्मण विरोधी नारे
  • दीवारों पर ब्राह्मण-बनिया विरोधी नारे लिखे गए, बदला लेने और खून बहाने की भी बात लिखी
  • VC ने कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए

New Delhi: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) एक बार फिर से सुर्खियों में है। JNU परिसर की दीवारों पर जाति विरोधी नारे लिखे पाए गए हैं। ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। दीवारों पर 'ब्राह्मण कैंपस छोड़ो', 'रक्तपात होगा', 'ब्राह्मण भारत छोड़ो' और 'ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे हैं। ये वो नारे हैं जो JNU परिसर की दीवारों पर लिखे गए हैं। ABVP ने इस प्रकरण के लिए लेफ्ट विचारधारा के छात्रों को जिम्मेदार ठहराया है। VC ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए। छात्रों ने दावा किया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय विरोधी नारों के साथ विरुपित किए जाने के साथ ही स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ की गई।

एबीवीपी का बयान

जेएनयू की एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि नारे रातोंरात लिखे गए थे और आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था जिससे यह पता चल सके कि यह किसने किया है। रोहित कुमर ने कहा, 'संदेशों से, यह स्पष्ट है कि यह कैंपस में वामपंथी झुकाव वाले छात्रों द्वारा डराने-धमकाने की रणनीति हैं। हमने शिकायत दर्ज की है और प्रशासन को इन संदेशों के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक स्थानों का उपयोग बहस और चर्चा के लिए किया जाना चाहिए न कि समाज और छात्रों के समुदाय में ज़हर घोलने के लिए। आपको बता दें कि जेएनयू, एक राजनीतिक रूप से सक्रिय परिसर, इसकी दीवारों पर भित्तिचित्रों के लिए भी जाना जाता है।

End Of Feed