Jodhpur: जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत, 16 घायल; कई गंभीर

Jodhpur: एसीपी दिवाकर ने कहा कि इस घटना में तीन बच्चे और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कहा कि सोलह अन्य को अस्पताल ले जाया गया है, उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घर में आग लग गई और विस्फोट के बाद उसका एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत

मुख्य बातें
  1. जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत
  2. सिलेंडर फटने से 16 घायल, कई की हालत गंभीर
  3. जिले के कलेक्टर ने मामले की जांच के दिए आदेश

Jodhpur: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में शनिवार को गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Explosion) से तीन बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में सोलह अन्य घायल हो गए, जिनका एमजीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

End of Article
दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें

Follow Us:
End Of Feed