Jodhpur: जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत, 16 घायल; कई गंभीर
Jodhpur: एसीपी दिवाकर ने कहा कि इस घटना में तीन बच्चे और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कहा कि सोलह अन्य को अस्पताल ले जाया गया है, उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घर में आग लग गई और विस्फोट के बाद उसका एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत।
- जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत
- सिलेंडर फटने से 16 घायल, कई की हालत गंभीर
- जिले के कलेक्टर ने मामले की जांच के दिए आदेश
जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत
एसीपी (मंदोर) राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने घटना के बारे में बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे कीर्ति नगर इलाके में एक घर में आधा दर्जन से अधिक एलपीजी सिलेंडर अचानक से फट गए। साथ ही कहा कि सिलेंडर एक सप्लायर भोमाराम लोहार के घर में रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट उस समय हुआ जब सिलेंडरों को रिफिल किया जा रहा था।
सिलेंडर फटने से 16 घायल, कई की हालत गंभीर
एसीपी दिवाकर ने कहा कि इस घटना में तीन बच्चे और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कहा कि सोलह अन्य को अस्पताल ले जाया गया है, उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घर में आग लग गई और विस्फोट के बाद उसका एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
विस्फोट में दो मोटरसाइकिल और सिलेंडर ले जाने वाला एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर से चार दर्जन सिलेंडर बरामद किए गए। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे घायलों से मिलने अस्पताल भी गए और प्रशासन को उनकी बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited