Train Fire: राजस्थान के जोधपुर के लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच में लगी भीषण आग
Train Fire in Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच में भीषण आग लगी है, इस आग को बुझाने की कोशिश जारी है।
प्रतीकात्मक फोटो
Train Fire in Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में लूणी रेलवे स्टेशन पर 13 नबंवर को एक हादसा सामने आया है, बता दें कि कि यहां रेलवे स्टेशन पर खड़े एक कोच में भीषण आग लग गई, कोच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, सामने आई तस्वीरों में दूर से ही धुएं का गुबार दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच में आग लगी, कहा जा रहा है कोच में दो गैस सिलेंडर की वजह से ये आग लगी है जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है।
इस कोच में खाना बनाते समय यह हादसा हुआ इस कोच में दो गैस सिलेंडर रखे हुए हैं, बता दें कि यह कोच रेलवे कर्मियों का था, जिसमें वो खाना बना रहे थे और खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने के कारण आग लग गई, आग लगने के बाद इन सिलेंडरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है इस स्थिति में इन गैस सिलेंडर के फटने का डर है ऐसा होता है तो आग और भड़क सकती है जिससे हालत और खराब हो सकती है।
लूणी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आग से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है, वहीं कर्मी आग बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है वहीं प्रशासन और रेलवे अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited