Joshimath Landslide: जोशीमठ में क्षमता से अधिक हुआ निर्माण, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने सार्वजनिक की वैज्ञानिक रिपोर्ट

Joshimath Landslide: 130 पेज की 'पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट' (पीडीएनए) रिपोर्ट में कहा है कि जोशीमठ में अपनी वहन क्षमता से कहीं अधिक निर्माण किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जोशीमठ को तत्काल प्रभाव से 'कोई नया निर्माण नहीं' वाला क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए।

Joshimath Crisis

जोशीमठ

Joshimath Landslide: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ भूधंसाव पर वैज्ञानिक रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। इस रिपोर्ट में जोशीमठ को लेकर चौंकाने और डराने वाले खुलासे किए गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 130 पेज की 'पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट' (पीडीएनए) रिपोर्ट में कहा है कि जोशीमठ में अपनी वहन क्षमता से कहीं अधिक निर्माण किया गया है।

इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जोशीमठ को तत्काल प्रभाव से 'कोई नया निर्माण नहीं' वाला क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए। बता दें, जोशीमठ में आई आपदा के बाद लंबे समय से इन वैज्ञानिक रिपोर्टों को सार्वजनिक किए जाने की मांग की जा रही थी। यह जोशीमठ पर एक प्रमुख केंद्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान की आठ रिपोर्टों में से एक है, जिसे राज्य सरकार ने पिछले कई महीनों से सार्वजनिक नहीं किया था।

718 पन्नों की रिपोर्ट

जोशीमठ भूधंसाव पर आठ वैज्ञानिक संस्थानों की रिपोर्ट सैकड़ों वैज्ञानिकों ने कई महीनों की मेहनत के बाद तैयार की थी। यही रिपोर्ट 718 पन्नों की है, जिसके आधार पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भी अपनी 139 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की थी, इसे भी अब सार्वजनिक कर दिया गया है।

रिपोर्ट में भविष्य की टाउन प्लानिंग का विस्तृत ब्योरा

बता दें, इस रिपोर्ट में जोशीमठ में भू-धंसाव के कई कारणों के साथ ही साथ भविष्य में होने वाली टाउन प्लानिंग का विस्तृत ब्योरा दिया गया है। जमीन के भीतर पानी रिसने से चट्टानों का खिसकने के कारण को भी उजागर किया गया है।

एक और शहर पर मंडराया खतरा

जोशीमठ के बाद नैनीताल की जमीन भी धंसना शुरू हो गई है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को यहां आल्मा पहाड़ी दरकने से 4 घर जमींदोज हो गए। इसके बाद यहां करीब 250 घरों को खाली कराया जा रहा है। नैनीताल प्रशासन की ओर से इन घरों को तीन दिनों में खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited