VIDEO:जोशीमठ में घरों में दरारों से बेहाल लोगों का फूटा गुस्सा, मशाल जूलूस निकालकर बोले-NTPC Go Back

जोशीमठ (Joshimath) में धामी सरकार (Dhami Government) के खिलाफ स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे आए हैं। बता दें जोशीमठ में आई आपदा में सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं में लेट-लतीफी और अनदेखी के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान लोगों ने मशाल जलाकर NTPC Go Back के नारे लगाए।

शुक्रवार की शाम मशाल लेकर सभी आपदा प्रभावित सड़क पर उतरे और जुलूस आयोजित किया गया इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, प्रदर्शनकारियों ने विरोध के साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पुनर्वास नहीं किया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में मशाल जुलूस बदरीनाथ हाईवे से होते हुए शहर के मुख्य तिराहे तक निकाला गया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों की लगातार उपेक्षा की जा रही है, 1 माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी आपदा प्रभावितों का पुनर्वास नहीं हो पाया है और प्रभावित परिवार राहत शिविरों में दिन गुजार रहे हैं जिससे भारी दिक्कतें हो रही हैं।

End Of Feed