Joshimath: आज जोशीमठ का दौरा करेंगे CM धामी, 6 महीने तक 600 परिवारों को सरकार देगी 4 हजार किराया

Joshimath Sinking: आज सीएम धामी जोशीमठ जार हालात का जायजा लेंगे। उत्तराखंड के सीएम ने कल इस मामले पर बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए..उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में डेंजर एरिया को तुरंत खाली कराने का आदेश दिया है। साथ ही सरकार ने 2 हजार पुनर्वास केंद्र बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

joshimath Srinking

CM धामी आज करेंगे जोशीमठ का दौरा

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  1. सीएम धामी का आज करेंगे भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ नगर दौरा
  2. भूस्खलन वाले इलाकों का करेंगे निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे सीएम धामी
  3. डेंजर जोन को तुरंत खाली कराने का आदेश, 6 महीने तक, 600 परिवारों को देंगे 4 हजार रुपए

Joshimath Sinking: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जोशीमठ का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम धामी भू धंसाव प्रभावित सभी वार्डों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे ओर प्रभावित परिवारों से भेंटवार्ता भी करेंगे। इसके साथ सीएम धामी आपदा प्रबन्धन सहित प्रशासन की अन्य तैयारियों का भी जायजा लेंगे। इस बीच सरकार ने जोशीमठ में भूस्खलन को लेकर डेंजर जोन को तुरंत खाली कराने का आदेश दिया। आदेश के मुताबिक 6 महीने तक, 600 परिवारों को सरकार 4 हजार रुपए किराया देगी। बता दें कि जोशीमठ में जमीन घंसने की वजह से करीब 2 हजार मकानों में दरारें आ चुकी हैं और वो मकान खतरनाक घोषित किए गए हैं।

सारी परियोजनाओं पर रोक जोशीमठ में घरों में लगातार दरारें आ रही हैं। घर के अंदर दीवारें टूट रही हैं। इस को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत चारधाम प्रोजेक्ट को फिलहाल रोक दिया गया है। साथ ही जोशीमठ के आस पास NTPC के सभी प्रोजेक्ट रोक दिए गए हैं। औली रोपवे को बंद कर दिया गया है। सीएम धामी ने प्रभावित इलाके से लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

हर जगह है दहशतगेटवे ऑफ हिमलाय के नाम से जाने जाने वाले चमोली के जोशीमठ की ये रिएलिटी रिपोर्ट बहुत डरावनी है। ना मकान सही सलामत बचे हैं..ना होटल और ना ही अस्पताल। सड़कों में चौड़ी दरार की ये तस्वीरें जोशीमठ मेन रोड की हैं। तो क्या जोशीमठ का वजूद खतरे में है। आपदा के आतंक के निशान जोशीमठ के हर बाशिंदे के चेहरे पर दिख रहे हैं। कॉलोनियां और होटल खाली कराए जा रहे हैं।शशि देवी बताती हैं कि 2 जनवरी को धमाके जैसी आवाज हुई..और फिर उनके घर में हर तरफ दरार दिखने लगी।हर घर का कमोबेश ऐसा ही हाल है..आम मोहल्ला हो या फिर बाजार..भू-धंसाव और अनहोनी की दहशत हर जगह है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited