Joshimath में डर ऐसा कि कुछ घरों में लोग सिर्फ बिता रहे रात! बोले- होटलों में कब तक बिताएंगे रात?
Joshimath Sinking Latest Updates: जोशीमठ छह हजार फुट के एल्टीट्यूड पर बसा उत्तराखंड का एक शहर है, जो कि बद्रीनाथ, ऑली और वैली ऑफ फ्लावर्स के लिए गेटवे माना जाता है।
सोमवार (नौ जनवरी, 2023) को हिंदी चैनल एबीपी न्यूज पर एक महिला ने अपना दुख बयान किया और कहा, "हमने जैसे-तैसे तो अपना मकान बनाया था। अब बताइए, हम कहां जाएं...?" इस बीच, उनके पति रिपोर्टर के सामने फूट-फूट कर रोने लगे और हाथ जोड़ते मकान के भीतर आई दरारें दिखाने लगे। बोले- देखिए ये यहां से दरक गया है। अब हम आखिरकार क्या करें?
वहीं, एक अन्य महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने उनकी एक न सुनी। सर्दी के सितम के बीच रविवार (आठ जनवरी, 2023) को हमारे सहयोगी अखबार टीओआई की टीम जोशीमठ पहुंची तब वहां के सुनील इलाके में रहने वाले 53 साल के दुर्गा प्रसाद सकलानी ने चिंता के साथ बताया- आठ महीने पहले हमने घर बनाया था और इसमें दरारें आ गईं। मेरे 15 लोगों के परिवार को घर खालीकर पास के होटल में शिफ्ट होने के लिए कह दिया गया था। पर हम वहां कितने दिन रह पाएंगे?
उनके मुताबिक, "हम दिन भर मकान के बाहर रहते हैं और सिर्फ कड़कती ठंड में रात को रोने के लिए मकान के भीतर जाते हैं।" मनोहरबाग में रहने वाले चंद्र बल्लभ पाण्डे के घर में भी पिछले दो हफ्ते पहले दरारें आने लगीं थीं। उनके घर का एक माला छह से आठ इंच धंस गया और मकान दाईं ओर झुकने लगा।
नम आखों के साथ उन्होंने अंग्रेजी अखबार को बताया- मैंने 1999 में यह मकान हनाया था और अब मैं इसे अपने ही सामने गिरने की कगार पर देख रहा हूं। प्रशासन ने भी हमसे जल्द से जल्द घर खाली करने के लिए कह दिया है। यह चीज मुझे अंदर से कचोट रही है और रोने पर मजबूर कर रही है। हालांकि, मेरा दिल अभी भी घर के अंदर ही बसा है और वहा हमेशा वहीं रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
राहुल गांधी का बयान सुनकर मेरे हाथों से 250 रुपये की दूध की बाल्टी गिर गई, अजीबोगरीब मामला लेकर कोर्ट पहुंचा बिहार का शख्स
आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 LIVE Updates: ट्रंप ने अमेरिका को किया पेरिस जलवायु समझौते से बाहर, ताइवान में भूकंप के झटके
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited