Joshimath में डर ऐसा कि कुछ घरों में लोग सिर्फ बिता रहे रात! बोले- होटलों में कब तक बिताएंगे रात?

Joshimath Sinking Latest Updates: जोशीमठ छह हजार फुट के एल्टीट्यूड पर बसा उत्तराखंड का एक शहर है, जो कि बद्रीनाथ, ऑली और वैली ऑफ फ्लावर्स के लिए गेटवे माना जाता है।

Joshimath Sinking Latest Updates: उत्तराखंड के जोशीमठ में दरकती दीवारों, मकानों और खेत के बीच जिंदगी की जंग सामने आ गई। जमीनी हालत इतने जटिल हो गए है कि लोगों को गाढ़ी कमाई से बनाया अपना घर तक छोड़ना पड़ गया। ऐसे रहवासियों का दर्द सैलाब की तरह छलका और वे रोते-बिलखते और परेशान होते हुए बोले कि इस स्थिति में वे कहां जाएं? राहत-बचाव कार्य के तहत बेशक उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा हो, मगर वे कब तक होटलों में रह पाएंगे?

संबंधित खबरें

सोमवार (नौ जनवरी, 2023) को हिंदी चैनल एबीपी न्यूज पर एक महिला ने अपना दुख बयान किया और कहा, "हमने जैसे-तैसे तो अपना मकान बनाया था। अब बताइए, हम कहां जाएं...?" इस बीच, उनके पति रिपोर्टर के सामने फूट-फूट कर रोने लगे और हाथ जोड़ते मकान के भीतर आई दरारें दिखाने लगे। बोले- देखिए ये यहां से दरक गया है। अब हम आखिरकार क्या करें?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed