Joshimath:भूधंसाव संकट से सैकड़ों परिवारों पर संकट बरकरार, उमा भारती और हरीश रावत भी पहुंचेंगे जोशीमठ

Joshimath Crisis: जोशीमठ संकट को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार एक्शन में है। इस बीच प्रभावित लोगों को लोगों को राहत और सुरक्षित स्थान पर ले जाने का कार्य लगातार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत आज जोशीमठ पहुंचेंगे तो बीजेपी नेता उमा भारती भी आज जोशीमठ भी जा रही हैं।

joshimath Sinking

Joshimath: घरों में आई दरारें दिखाती हुई महिला

Joshimath Sinking: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar SIngh Dhami) ने शनिवार को जोशीमठ में प्रभावित परिवारों से मिलकर एवं स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। सीएम ने लोगों से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस बीच जोशीमठ में भूधंसाव का मामला सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरुशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) ने आज अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में इस क्षेत्र की जनता के जन माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भू स्खलन, भू धंसाव, भूमि फटने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए उसे राष्ट्रीय आपदा की श्रेणी में घोषित कर त्वरित और कारगर कदम उठाने के आदेश केंद्र और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को देने की गुहार लगाई गई है।

परिवार किए जा रहे हैं शिफ्ट

याचिका में प्रभावित लोगों के पुनर्वास के साथ उनको आर्थिक मदद मुहैया कराने का भी आदेश देने का आग्रह कोर्ट से किया गया है।तो क्या रैणी में आयी आपदा का है जोशीमठ से कोई कनेक्शन? कम से कम वैज्ञानिकों की तो यही राय है। वहीं जोशीमठ में भूधंसाव का संकट बरकरार है। अब तक 9 वार्ड के 600 से ज्यादा घरों में बड़ी दरारें साफ दिखाई दे रही हैं। हालांकि इसको लेकर धामी सरकार भी एक्शन में दिखाई दे रही है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है...अब तक 55 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है।आज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत जोशीमठ पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे..बीजेपी नेता उमा भारती भी आज जोशीमठ पहुंच रही हैं।

पीड़ित परिवारों से मिले सीएम

आपकों बता दें जोशीमठ उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पहाड़ी शहर है जो कि धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से काफी अहम जगह है।बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब जाने वाले लोग रात में यहां विश्राम करते हैं। सीएम धामी ने कल प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण भी किया।सीएम धामी ने जोशीमठ की गलियों में उतर कर मकानों का हाल भी जाना।सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसी बीच चमोली DM ने भी जोशीमठ के प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। एक तरफ जोशीमठ के लोग डरे हुए हैं हालांकि, इसी बीच चमोली के DM ने कहा कि पूरा जोशीमठ इस वक्त भू धंसाव की चपेट में नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited