होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर गुजरात के झुलासन गांव में खुशी का माहौल

Sunita Williams Village in Gujarat: बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार की शाम धरती पर लौटने वाली हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर असामान्य रूप से लंबे समय तक रहने के बाद वापस आ रही हैं।

Sunita Williams ReturnSunita Williams ReturnSunita Williams Return

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी का हर किसी को है इंतजार

Sunita Williams Village in Gujarat: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर गुजरात के मेहसाणा स्थित झुलासन गांव में रहने वाले ग्रामीण काफी खुश हैं। सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि अंतरिक्ष से उनकी सुरक्षित वापसी हो। सुनीता विलियम्स के इस गांव में उनके स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सुनीता गांव में जरूर आएंगी। ग्रामीणों के अनुसार, वह सुनीता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह तीन बार गांव आ चुकी हैं, पहली बार साल 2006 और इसके बाद साल 2012 में आई थी। अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि वह सुनीता विलियम्स का भव्य स्वागत करेंगे।

सुनीता विलियम्स के वापसी पर उनके र‍िश्‍ते में बड़े भाई दीपक रावल ने बताया कि सुनीता विलियम्स की वापसी की खबर सुनकर परिवार में सभी खुश हैं। बचपन की बातों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि सारी जिंदगी हम और उनके पिताजी साथ में रहे हैं। अमेरिका जाने के बाद वे लोग जब-जब भारत आए, हमारे घर पर रुके। बचपन से ही सुनीता निडर थी। हमें एक बात याद है कि जब बचपन में उसे ऊंट पर बिठाया गया, तो वह ऊंट के ऊपर से उतर ही नहीं रही थी, किसी तरह उसे उतारा गया था।

End Of Feed