'पीएम मोदी पल-पल इस बात की करते हैं चिंता', BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा ने बताई ये बड़ी बातें

JP Nadda On PM Modi: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक भाजपा के लिए उपलब्धियों भरा रहा है। वो (मोदी) पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री जी पल-पल इस बात की चिंता करते हैं।

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के बारे में कही ये बड़ी बातें।

BJP National Convention: वर्ष 2014 में पांच राज्यों में भाजपा की सरकार थी, लेकिन फिलहाल 12 राज्यों में भाजपा और 17 राज्यों में राजग सत्तारूढ़ है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक भाजपा के लिए उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 10 प्रतिशत वोट और तीन सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई। नड्डा ने दावा किया कि हम अगली बार राज्य की सत्ता में आएंगे। भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की चिंताओं का भी जिक्र किया।

पल-पल किस बात की चिंता करते हैं पीएम मोदी?

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि 'देश के प्रधान सेवक, जो देश के प्रशासन के कामों में पूर्णतया व्यस्त रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी उनकी प्राथमिकता है और वो पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री जी पल-पल इस बात की चिंता करते हैं।'

उन्होंने कहा कि 7 दशक के भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड देखा है। हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है, हमने आपातकाल देखा है, चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है। लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वो उपलब्धियों से भरा हुआ है।

End Of Feed