सनातन धर्म का अनादर करना किसका एजेंडा? कांग्रेस और भाजपा में छिड़ी आमने-सामने की जंग

Political Battle On Sanatan: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये आरोप लगाया है कि सनातन धर्म का अनादर करना सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है। तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्म को दूर रखना नहीं सिखाता है।

सनातन के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने राहुल-सोनिया को जमकर सुनाई खरी-खोटी।

Congress Vs BJP: मध्य प्रदेश, छत्तीगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सनातन धर्म पर छिड़ा विवाद इन दिनों सियासत का सबसे बड़ा मुद्दा है। उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद बवाल बढ़ चुका है। इस बीच जेपी नड्डा ने ये आरोप लगाया है कि सनातन धर्म का अनादर करना सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है। वहीं कमलनाथ ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा है कि सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्म को दूर रखना नहीं सिखाता है।

जेपी नड्डा ने राहुल-सोनिया को जमकर सुनाई खरी-खोटी

सनातन धर्म को लेकर कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) पर निशाना साधा और कहा कि 'सनातन धर्म' का अनादर करना कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है। नड्डा ने कहा, 'मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे (सोनिया-राहुल) ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा।'

भूपेश बघेल पर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

छत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरे चरण की 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के लिए जशपुर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई सनातन धर्म संबंधी टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनका रुख पूछते हुए उन पर भी निशाना साधा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'इंडी अलायंस, घमंडिया गठबंधन ने एक सितंबर को मुंबई में एक बैठक की और तीन सितंबर को गठबंधन के मजबूत साथी द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को गंभीर बीमारियों से जोड़कर इसका अपमान किया। उन्होंने हर तरह से सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।'

End Of Feed