भाजपा का मिशन-9, 2024 की राह करेगा आसान ! जानें मोदी-नड्डा का विनिंग फॉर्मूला

JP Nadda Will Continue as a BJP President: अगर पिछले कुछ दिनों से भाजपा की रणनीति को देखा जाय तो एक बात साफ है कि 2024 के लोक सभा चुनावों और उसके पहले होने वाले विधानसभा चुनावों में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहेगा।

JP Nadda Will Continue as a BJP President: 2024 में किसकी अगुआई में चुनाव लड़ा जाएगा, इसका ऐलान भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है। पार्टी ने एक बार फिर से मौजूदा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा पर दांव लगाया है। भाजपा की रणनीति साफ है कि वह जिताऊ फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ भाजपा नड्डा की रणनीति पर न केवल 2024 के लोक सभा चुनाव में मैदान में उतरेगी बल्कि इस बीच 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाएंगी। अगर भाजपा की 2 दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को देखा जाय, तो उससे साफ संदेश हैं कि वह राष्ट्रवाद, विज्ञान, विदेश नीति, कोविड-19 से बचाव के लिए चलाए गए टीकाकरण कार्यक्रम, गरीब कल्याण योजना और राम मंदिर जैसे मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी।

संबंधित खबरें

गृह मंत्री बार-बार राम मंदिर की कर रहे हैं बात

संबंधित खबरें

अगर पिछले कुछ दिनों से भाजपा की रणनीति को देखा जाय तो एक बात साफ है कि 2024 के लोक सभा चुनावों और उसके पहले होने वाले विधानसभा चुनावों में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहेगा। त्रिपुरा में गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को पहली जनवरी, 2024 तक तैयार हो जाने का ऐलान किया था। साफ है कि भाजपा मतदाताओं में यह संदेश देना चाहती है कि उसने अपना वादा पूरा किया। और जो विपक्षी दल यह कहां करते थे कि मंदिर कब बनेगा, उनको भाजपा ने जवाब दे दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed