July Rain Prediction: जुलाई में कितनी होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया बता; जून में बना ये खतरनाक रिकॉर्ड

July Rain Prediction: जुलाई में देश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। वहीं जून को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि जून महीने में औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जुलाई में कितनी बारिश

मुख्य बातें
  • जून में पड़ी है भयंकर गर्मी
  • जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद
  • जुलाई में बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना
July Rain Prediction: जून में हालत खराब रहने के बाद अब जुलाई में लोगों को ज्यादा बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने जुलाई में कितनी बारिश होगी, इसे लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग का दावा है कि जुलाई में काफी अच्छी बारिश होगी।

जुलाई में कितनी बारिश

आईएमडी ने सोमवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूरे देश में जुलाई की औसत बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है जो लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 28.04 सेमी से 106 प्रतिशत अधिक रह सकती है। कहा कि पूरे देश में जुलाई की औसत बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है जो लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 28.04 सेमी से 106 प्रतिशत अधिक रह सकती है।
End Of Feed