मेरी तरह ही- AK Antony के बेटे अनिल एंटनी के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बोले शहजाद पूनावाला

अनिल एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अनिल ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है और उन्होंने इस बारे में अपने पिता से चर्चा नहीं की है। अनिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे हैं, जो यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री थे।

कांग्रेस के बड़े नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अनिल ने कुछ दिनों पहले बीबीसी की उस डॉक्यूमेंट्री पर ऐतराज जताया था, जो गुजरात दंगों पर बना है। तब पीएम मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे। भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को भारत में बैन कर दिया है।

संबंधित खबरें

शहजाद पूनावाला का हमला

संबंधित खबरें

अनिल के इस्तीफे के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ भी नहीं बदला है, वो भी इसी तरह से पार्टी से बाहर हुए थे। उन्होंने कहा- "मेरे प्रिय मित्र अनिल एंटनी का कांग्रेस से इस्तीफा मेरे लिए पुरानी यादें ताज़ा करता है। जब मैंने वंशवाद के खिलाफ बोला तब मुझे कांग्रेस से निकाला गया , तब से अब तक कांग्रेस में कुछ भी नहीं बदला है। कांग्रेस की एक आपातकालीन, असहिष्णु मानसिकता है और यह फ्री स्पीच की बात करते है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed