कैश कांड: मोबाइल से VIDEO हुआ रिकॉर्ड या नहीं? 8 पुलिस कर्मियों के फोन जब्त, हो रही फॉरेंसिक जांच
Justice Yashwant Varma Cash Row: दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवासीय परिसर से कथित तौर पर नकदी मिलने के मामले की जांच के तहत दिल्ली पुलिस के आठ कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक विभाग को भेज दिया गया है। एक सूत्र ने बताया कि अधिकारी अब यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि जब अधिकारी आग लगने के दौरान घटनास्थल पर पहुंचे थे, तो क्या इन मोबाइल फोन से कोई वीडियो रिकॉर्ड किया गया था।

न्यायाधीश यशवंत वर्मा कैश कांड
Justice Yashwant Varma Cash Row: दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवासीय परिसर से कथित तौर पर नकदी मिलने के मामले की जांच के तहत दिल्ली पुलिस के आठ कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक विभाग को भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस प्रक्रिया के तहत तुगलक रोड थाना प्रभारी, जांच अधिकारी हवलदार रूपचंद, उप निरीक्षक रजनीश, मोबाइल बाइक गश्त पर मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों और तीन पीसीआर कर्मियों के मोबाइल की जांच की जा रही है।
क्या मोबाइल से रिकॉर्ड हुआ कोई VIDEO?
एक सूत्र ने बताया कि अधिकारी अब यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि जब अधिकारी आग लगने के दौरान घटनास्थल पर पहुंचे थे, तो क्या इन मोबाइल फोन से कोई वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। सूत्र ने बताया कि अगर कोई वीडियो बनाया गया था तो जांचकर्ता इसकी जांच करेंगे कि क्या उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इन सभी अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं।
बुधवार को पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश महला के नेतृत्व में एक दल ने न्यायाधीश के आवास का दौरा किया और कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि डीसीपी, एक एसीपी और अन्य अधिकारियों सहित छह सदस्यों वाला पुलिस दल बुधवार अपराह्न करीब 1.50 बजे न्यायमूर्ति वर्मा के 30, तुगलक रोड स्थित आवास पहुंचा और करीब दो घंटे बाद वहां से निकला। सूत्रों ने बताया कि टीम ने उस जगह को संरक्षित किया जहां कथित तौर पर नकदी मिली थी।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, यह दौरा 14 मार्च को आग लगने की घटना के बाद न्यायमूर्ति वर्मा के लुटियंस स्थित आवास में ''भारतीय मुद्रा नोट से भरी चार से पांच अधजली बोरियां'' मिलने की प्रारंभिक जांच का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ एक वीडियोग्राफर भी था और उन्होंने उस स्टोररुम का निरीक्षण किया, जहां कथित नकदी मिली थी।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने पर हुई चर्चा
CCTV फुटेज की हुई समीक्षा
उन्होंने कहा कि दल ने न्यायाधीश के आवास पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की भी समीक्षा की और आने वाले दिनों में पुलिस और अग्निशमन कर्मियों से पूछताछ कर सकती है। न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा था कि घटना के समय वे मध्य प्रदेश में थे। उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा स्टोररूम में कभी भी नकदी नहीं रखी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Vande Bharat: कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब होगी मात्र 3 घंटे में, जल्द चलेगी 'वंदे भारत', यात्रा होगी और आसान

Uttarakhand News: 'औरंगजेबपुर' अब कहलाएगा 'शिवाजी नगर', CM धामी ने कई जगहों के नाम बदले, देखें पूरी List

Jyotiraditya Video: ...जब गुना में आदिवासियों के संग नाचने लगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

गुजरात के मेहसाणा में निजी ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट घायल

Kunal Kamra: कुणाल कामरा के मुंबई स्थित घर पहुंची पुलिस, कॉमेडियन बोले- 'waste of time'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited