ऐसी क्या बेरुखी जनाब: तीन दिन होटल में रहे लेकिन नहीं ली भारत की मदद, खुद के प्लेन से रवाना जस्टिन ट्रूडो

Justin Trudeau: जस्टिन ट्रूडो को भारत सरकार की ओर से तत्काल वापसी के लिए एयर इंडिया वन की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था। खबर है कि वह खुद के प्लेन से कनाडा के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह दिल्ली के ललित होटल में रुके रहे।

जस्टिन ट्रूडो कनाडा के लिए रवाना

Justin Trudeau: जी-20 समिट में हिस्सा लेने भारत पहुंचे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आखिरकार अपने मुल्क कनाडा के लिए रवाना हो चुके हैं। समिट खत्म होने के बाद तीन दिन तक वह दिल्ली स्थित होटल में ही रुके हुए थे। उनके साथ उनका 16 वर्षीय बेटा भी था। बता दें, ट्रूडो को रविवार की रात को ही कनाडा के लिए प्रस्थान करना था, लेकिन रुटीन जांच के दौरान उनके प्लेन में तकनीकी खराबी पाई गई थी, जिसके बाद कनाडाई सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया था।

अब सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि जस्टिन ट्रूडो को भारत सरकार की ओर से तत्काल वापसी के लिए एयर इंडिया वन की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को भारत के आधिकारिक विमान से ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल की वापसी की पेशकश की गई थी।

कनाडा से मंगाया गया था दूसरा प्लेन

रविवार रात को कनाडा के प्रधानमंत्री के विमान में आई तकनीकी खराबी के बाद जब अगली सुबह तक विमान सही नहीं हुआ तो कनाडा से बैकअप प्लेन को मंगाया गया। हालांकि, दूसरे विमान के भारत पहुंचने से पहले ही उनका विमान ठीक हो गया, जिसके बाद उसी विमान से जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कनाडा के लिए रवाना हो गया।

End Of Feed