एक SDM को कितनी मिलती है सैलरी? जानें ज्योति मौर्या और सफाई कर्मी पति के वेतन में कितना है अंतर
Jyoti Maurya SDM: ज्योति मौर्या एसडीएम बनने के बाद अपने सफाई कर्मचारी पति को छोड़ना चाहती हैं। दरअसल, एक एसडीएम के मुकाबले चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी का पद काफी छोटा होता है। दोनों के रहन-सहन और वेतनमान में भी काफी अंतर होता है।

ज्योति मौर्या एसडीएम
Jyoti Maurya SDM: उत्तर प्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का झगड़ा अदालत पहुंच चुका है। यह विवाद देशभर में चर्चा का भी केंद्र बन गया है। सोशल मीडिया पर भी इस विवाद की खूब चर्चा हो रही है। ज्यादातर लोगों की संवेदनाएं ज्योति मौर्या के सफाई कर्मचारी पति आलोक मौर्या के प्रति हैं, और लोग कह रहे हैं कि इस व्यक्ति के साथ गलत हुआ है।
हालांकि, इस विवाद की जड़ क्या है, यह साफ नहीं है। लेकिन आलोक मौर्या बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर एसडीएम बनाया और अब वह किसी और के लिए उन्हें धोखा दे रही हैं। दरअसल, ज्योति मौर्या ने तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की है। ऐसे में हम आपको बताएंगे ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या के बीच विवाद की जड़ गया है? दोनों किस पद पर तैनात हैं और एक एसडीएम और सफाई कर्मचारी की सैलरी में कितना अंतर होता है? आइए जानते हैं...
विवाद की जड़ गया क्या है?
ज्योति मौर्या बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। वह आलोक मौर्या की पत्नी हैं, जो कि पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी हैं। बीते दिनों आलोक ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी एसडीएम बनने के बाद उन्हें धोखा दे रही हैं। वह होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ रिलेशनशिप में हैं और उसके लिए उन्हें छोड़ना चाहती हैं। अलोक का दावा है कि उन्होंने ज्योति मौर्या को पढ़ाया है।
लोग क्या कह रहे हैं?
जब से यह विवाद सोशल मीडिया पर छाया है, लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा ज्योति मौर्या पर फूट रहा है। लोगों का कहना है कि ज्योति मौर्या एसडीएम बनने के बाद अपने सफाई कर्मचारी पति को छोड़ना चाहती हैं। दरअसल, एक एसडीएम के मुकाबले चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी का पद काफी छोटा होता है। दोनों के रहन-सहन और वेतनमान में भी काफी अंतर होता है।
कितनी होती है एसडीएम की सैलरी और उसकी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश में एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) को 56100 रुपये से अधिकतम 1,77500 रुपये तक बेसिक सैलरी मिलती है। DA-21,318 रुपये और HRA- 4488 से लेकर 15147 रुपये तक होता है। इन हैंड सैलरी - 77792 रुपये (शुरुआती) होती है। इसके अलावा एसडीएम को ट्रांसपोर्ट एलाउंस, सरकारी आवास, सुरक्षा गार्ड, माली, कुक, टेलीफोन कनेक्शन, मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
एक सफाई कर्मचारी की सैलरी
उत्तर प्रदेश में एक सफाई कर्मी का वेतनमान 5200 रुपये और 1800 रुपये ग्रेड पे होता है। इसके अनुसार, उसे कुल 25,596 रुपये इन हैंड सैलरी प्राप्त होती है। इसके अलावा सफाइ कर्मचारी को स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, शिक्षा अनुदान, बेरोजगारी भत्ता, जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बारामूला का किया दौरा, ऑपरेशन सिंदूर में BSF की भूमिका की सराहना की

Weather Updates: IMD ने अगले 5 दिनों तक भारत के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का लगाया अनुमान, जानें दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल

आतंकवाद पर PAK को घेरने वाले भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे थरूर! सरकार पर कांग्रेस का तंज

17 मई 2025 हिंदी न्यूज़: बंगाल में एसएससी शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का बीजेपी ने किया समर्थन, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क

गृह मंत्री अमित शाह ने मल्टी एजेंसी सेंटर का किया उद्घाटन, जानें खूबियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited