अव्यवस्था-शिकायतों के बाद एक्शन में ज्योतिरादित्य, अचानक पहुंचे Terminal 3, अधिकारियों को दिए निर्देश

Terminal 3 : टर्मिनल-3 पर यात्रियों को हो रही परेशानी एवं वहां अव्यवस्था के बारे में कई वीडियो एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो एवं तस्वीरों की एक तरह की बाढ़ आ गई है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट में दाखिल होने में काफी समय लग रहा है।

टर्मिनल-3 पर अधिकारियों से बात करते केंद्रीय मंत्री सिंधिया।

मुख्य बातें
  • दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
  • यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें टर्मिनल में दाखिल होने के लिए काफी समय लग रहा है
  • सोशल मीडिया पर यात्रियों ने पोस्ट डाले हैं, इनमें उन्हें हो रही परेशानी को देखा जा सकता है

Terminal 3 : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 पर यात्रियों की हो रही असुविधाओं एवं शिकायतों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अधिकारियों के साथ सोमवार को अचानक वहां पहुंच गए। दरअसल, टर्मिनल-3 से उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों ने सुरक्षा जांच में लंबी-लंबी कतारे लगने, बोर्डिंग में परेशानी और कुप्रबंधन की शिकायतें की हैं। लोगों ने टर्मिनल-3 पर फैली अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अव्यवस्था वाले वीडियो

टर्मिनल-3 पर यात्रियों को हो रही परेशानी एवं वहां अव्यवस्था के बारे में कई वीडियो एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो एवं तस्वीरों की एक तरह की बाढ़ आ गई है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट में दाखिल होने में काफी समय लग रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि सुरक्षा जांच करने वाली कुछ मशीनें काम नहीं कर रही हैं और जो चल रही हैं वह भी बहुत धीमें काम कर रही हैं।

End Of Feed