अव्यवस्था-शिकायतों के बाद एक्शन में ज्योतिरादित्य, अचानक पहुंचे Terminal 3, अधिकारियों को दिए निर्देश
Terminal 3 : टर्मिनल-3 पर यात्रियों को हो रही परेशानी एवं वहां अव्यवस्था के बारे में कई वीडियो एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो एवं तस्वीरों की एक तरह की बाढ़ आ गई है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट में दाखिल होने में काफी समय लग रहा है।
टर्मिनल-3 पर अधिकारियों से बात करते केंद्रीय मंत्री सिंधिया।
मुख्य बातें
- दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
- यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें टर्मिनल में दाखिल होने के लिए काफी समय लग रहा है
- सोशल मीडिया पर यात्रियों ने पोस्ट डाले हैं, इनमें उन्हें हो रही परेशानी को देखा जा सकता है
Terminal 3 : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 पर यात्रियों की हो रही असुविधाओं एवं शिकायतों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अधिकारियों के साथ सोमवार को अचानक वहां पहुंच गए। दरअसल, टर्मिनल-3 से उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों ने सुरक्षा जांच में लंबी-लंबी कतारे लगने, बोर्डिंग में परेशानी और कुप्रबंधन की शिकायतें की हैं। लोगों ने टर्मिनल-3 पर फैली अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए अव्यवस्था वाले वीडियो
टर्मिनल-3 पर यात्रियों को हो रही परेशानी एवं वहां अव्यवस्था के बारे में कई वीडियो एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो एवं तस्वीरों की एक तरह की बाढ़ आ गई है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट में दाखिल होने में काफी समय लग रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि सुरक्षा जांच करने वाली कुछ मशीनें काम नहीं कर रही हैं और जो चल रही हैं वह भी बहुत धीमें काम कर रही हैं।
यात्रियों के अनुपात में बोर्डिंग काउंटर की संख्या कम
रिपोर्टों में अधिकारियों के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि हाल के दिनों में टर्मिनल -3 पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है। यात्रियों की इस संख्या के अनुपात में चेक-इन एवं बोर्डिंग काउंटर की संख्या कम है। टर्मिनल पर कम जगह से भी परेशानी बढ़ी है। सुरक्षा जांच करने वाले स्टाफ की भी कमी है। एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़भाड़ की एक बड़ी वजह यात्रियों की संख्या में हुए इजाफे को माना जा रहा है। कोरोना संकट की वजह से बीते दो साल में दिसंबर महीने में कम यात्रियों ने यात्रा की लेकिन हालात सामान्य होने के बाद यात्री बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं।
DIAL ने प्रतिघंटे उड़ानों की संख्या घटाई
यात्रियों की इन शिकायतों पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) का कहना है कि टी-3 पर यात्रियों की परेशानी एवं अव्यवस्था दूर करने के लिए वह काम कर रहा है। टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाओं एवं कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। बता दें कि टी-3 से रोजाना 500 से ज्यादा घरेलू और 250 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होता है। यहां प्रतिदिन करीब 1.9 से 1.95 लाख यात्री अपनी फ्लाइट पकड़ते हैं। डायल का कहना है कि टर्मिनल पर भीड़ कम करने के लिए उसने प्रतिघंटे उड़ानों की संख्या 22 से घटाकर 19 कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited