7 से 10 दिनों में बेहतर होंगे हालात, दिल्ली एयरपोर्ट की अव्यवस्था पर बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया
Delhi Airport : बीते कुछ दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से ऐसी तस्वीरें एवं शिकायतें सामने आईं जिनके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। यहां के टर्मिनल 3 पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। एयरपोर्ट पर दाखिल होने में यात्रियों को काफी समय लगा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर असुविधाओं से परेशान हुए हैं यात्री।
Mess at
यात्रियों को पहले पहुंचने के लिए कहा गया
संबंधित खबरें
टर्मिनल पर चेक इन एवं बोर्डिंग में यात्रियों को परेशानी न हो इससे उन्हें बचाने के लिए विमानन कंपनियों ने उनसे समय से काफी पहले पहुंचने के लिए कहा। विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने यात्रियों से कहा कि वे विमान में सवार होने के लिए प्रस्थान समय से कम से कम साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। साथ ही उसने कम संख्या में सामान लाने की अपील की। जबकि एयर इंडिया ने अपने यात्रियों से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा।
हमने आपात व्यवस्थाएं कीं-सिंधिया
समाचार चैनल एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में सिंधिया ने कहा, 'सर्दी के त्योहारी सीजन में एयरपोर्ट पर इतनी बड़ी संख्या में यात्री आएंगे, इसके बारे में किसी ने उम्मीद नहीं की थी। एयरपोर्ट पर सुविधाओं को देखना एवं उसकी उचित व्यवस्था करना एयरपोर्ट ऑपरेटर का काम है। एयरपोर्ट संचालन की व्यवस्था संभालने वाले सभी ऑपरेटरों के साथ मेरी बैठक हुई है।' उन्होंने कहा कि यात्रियों की भारी भीड़ टर्मिनल के प्रवेश द्वार से लेकर चेक-इन प्वाइंट तक जा पहुंची। इसे देखते हुए हमने कुछ आपात व्यवस्थाएं कीं।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'यदि गेट नंबर छह पर 20 मिनट की प्रतीक्षा डिस्प्ले हो रही है और गेट नंबर 11 पर यह प्रतीक्षा अगर दो मिनट की है तो गेट नंबर छह के यात्रियों को तुरंत गेट नंबर 11 पर भेजा जाना चाहिए। इसके बारे में डिस्प्ले पर भी सूचना दी जानी चाहिए। अब इस तरह की चीजें की जा रही हैं।'
चेक प्वाइंट्स को 20 किया जाएगा
सिंधिया ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के चेक प्वाइंट्स 11 हैं, उन्हें बढ़ाकर 20 किया जाएगा। अभी ऐसे प्वाइंट्स 17 हैं। उन्होंने कहा, 'हमने एयरपोर्ट पर गैर जरूरी सभी बैरिकेड्स हटा दिए हैं। एयरपोर्ट पर चीजें सात से 10 दिनों के भीतर सुधरेंगी। व्यवस्था सुचारु करने में सभी विमानन कंपनियों का सहयोग भी जरूरी है। ऐसे में व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ दिन और लगेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited