मैं हूं ना, सबको सुरक्षित लेकर आऊंगा, सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे लोगों से की बात; बचाव अभियान में जुटे चिनूक-एमआई17 हेलीकॉप्टर

बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया।

केदारनाथ में फंसे श्रद्धालु

People Stranded in Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। केदारनाथ में कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश हो रही है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी बदरवास के लोग भी केदारनाथ में फंसे हैं। इन श्रद्धालुओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात की। सिंधिया ने कहा- मैं हूं ना, सबको सुरक्षित नीचे लेकर आऊंगा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केदारनाथ में बादल फट जाने के कारण वहां फंसे हुए श्रद्धालुओं से बात की। फंसे हुए लोगों का बचाव कार्य जारी है और उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से नीचे लाया जा रहा है। सुबह केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास से सभी श्रद्धालुओं से फोन पर बात की, नीचे सुरक्षित लाए गए श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल जाना और कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की है और सभी को सुरक्षित लेकर नीचे आऊंगा, आप चिंता मत करना।

बचाव अभियान में चुनी-एमआई17 हेलिकॉप्टर भी जुटे

बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि सुबह एमआई17 के जरिए 10 श्रद्धालुओं को गौचर हवाईपट्टी पर पहुंचाया गया। बुधवार रात अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा सहित कई स्थानों पर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

हेल्पलाइन नंबर जारी

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर - 7579257572 और 01364-233387 तथा एक आपातकालीन नंबर 112 भी जारी किया है जिस पर फोन करके वे यात्रा मार्ग पर फंसे अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और मंदाकिनी नदी में बाढ़ से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में 20-25 मीटर का मार्ग बह गया था जिससे वहां श्रद्धालु फंस गए। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों तक खाने के 5000 पैकेट पहुंचाए गए हैं।

End Of Feed