पीएम मोदी से प्रभावित हुए भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, आज पति-पत्नी थामेंगे BJP का दामन

Deepak Hooda Will Join BJP: भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल शामिल होंगे। उन्होंने बताया है कि वो पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित है। साथ ही हुड्डा ने राम मंदिर निर्माण, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने जैसा कामों की तारीफ की है।

भाजपा जॉइन करेंगे दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी स्वीटी बूरा।

Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी स्वीटी बूरा आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे। उन्होंने रविवार को एक वीडियो जारी करके ये बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से वो काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का हाथ पकड़कर राजनीति में कदम रखेंगे।

वीडियो जारी कर भाजपा जॉइन करने की घोषणा

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा हो या फिर धारा 370 हटाने की बात हो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हुए हैं और भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं। उन्होंने देर रात एक वीडियो जारी कर बीजेपी जॉइन करने की घोषणा की है।

भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, उनकी पत्नी भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा के अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा और उनके समर्थक भी भाजपा का दामन थामेंगे। हुड्डा और बूरा ने खुद अपने सियासी पारी की शुरुआत करने की जानकारी दी।

End Of Feed