कौन हैं काजल हिंदुस्तानी? खुद को बताती हैं प्राउड हिंदुस्तानी, अब गुजरात पुलिस के सामने करना पड़ा सरेंडर
Who is Kajal Hindustani: काजल हिंदुस्तानी खुद को 'गर्वित हिंदुस्तानी' बताती हैं। मूल रूप से वह राजस्थान की रहने वाली हैं। वह विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ी हुई हैं, रामनवमी के दिन गुजरात में उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
काजल हिंदुस्तानी (क्रेडिट- @kajal_jaihind)
काजल हिंदुस्तानी पर आरोप है कि उन्होंने गिर सोमनाथ जिले में रामनवमी के दिन नफरत फैलाने वाला भाषण दिया। उनके भाषण के बाद उना शहर में सांप्रदायिक हिंसा भड़की और पथराव भी हुआ।
अब जानते हैं कौन हैं काजल हिंदुस्तानीकाजल हिंदुस्तानी मूल रूप से राजस्थान के ब्राह्मण परिवार से ताल्लुख रखती हैं। उनका असली नाम काजल त्रिवेदी है। हालांकि, गुजरात के सिंगला परिवार में शादी होने के बाद उन्होंने अपना सरनेम बदलकर सिंगला कर लिया और वह काजल सिंगला कहलाने लगीं।
कैसे बनीं काजल हिंदुस्तानीकाजल गुजरात में हिंदुत्व की 'पोस्टर गर्ल' कही जाती हैं। वह अपने ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को एक उद्यमी, रिसर्च एनालिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, नेशनलिस्ट और गर्वित हिंदुस्तानी बताती हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्हें 93 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह दावा करती हैं कि कुछ दलित नेताओं ने ब्राह्मणवाद के नाम पर उन्हें टारगेट करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने अपना सरनेम सिंघला से हटाकर हिंदुस्तानी कर लिया।
विश्व हिंदु परिषद से हैं जुड़ीकाजल हिंदुस्तानी विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ी हुई हैं। वह नियमित तौर पर विहिप के कार्यक्रमों में भाग लेती आई हैं और कथित तौर पर हिंदू राष्ट्र की समर्थक हैं। वह अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों उनके बयान के बाद उना में दो दिनों तक सांप्रदायिक तनाव बना रहा, एक अप्रैल की रात पथराव भी हुआ। पुलिस ने इस मामले में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited