कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में बड़े धमाके की थी साजिश! मिठाई के डिब्बे में मिला बारूद

Kalindi Express hits LPG cylinder in Kanpur: कानपुर में बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी। पुलिस को एक मिठाई का डिब्बा मिला है, जिसमें बारूद था। इसके बाद पुलिस ने मिठाई विक्रेता से पूछताछ की है और फारेंसिक टीम से भी मदद ली जा रही है।

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की थी साजिश।

Kalindi Express hits LPG cylinder in Kanpur: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है। इस ट्रेन को उड़ाने का साजिश रची गई थी। पुलिस को घटनास्थल के पास से एक मिठाई का डिब्बा मिला है, जिसमें बारूद रखा गया था। पुलिस ने इस डिब्बे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मिठाई का डिब्बा कन्नौज की एक मिठाई स्वीट्स का बताया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मिठाई विक्रता से भी पूछताछ की है।
बता दें, कानपुर जिले में आज सुबह कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश का खुलासा हुआ था। बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने पटरी पर अज्ञात लोगों द्वारा रखा गया रसोई गैस सिलिंडर देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंद्र ने बताया कि आठ/नौ सितंबर की दरमियानी रात को प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी पर एक रसोई गैस सिलिंडर रखा देखा।

सिलिंडर से टकराई ट्रेन

अधिकारी ने बताया कि चालक ने सिलिंडर देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिया, मगर ट्रेन की टक्कर सिलिंडर से हो गई और वह थोड़ी दूर जाकर रुक गयी तथा सिलिंडर भी उछलकर दूर जा गिरा। अधिकारी ने कहा कि गनीमत रही कि सिलिंडर इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही अचानक आपातकालीन ब्रेक लगने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी। ट्रेन करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही और जांच के लिए इसे फिर से बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया।
End Of Feed