चुनाव के वक्त ही कांग्रेस को क्यों आई आडवाणी की याद? समझिए कमलनाथ की क्रोनोलॉजी

Madhya Pradesh Election: कांग्रेस नेता कमलनाथ को लालकृष्ण आडवाणी की याद आई, वो भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले.. अब सियासत में संयोग और प्रयोग का चलन बहुत पुराना है। अचानक कांग्रेस ने आडवाणी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करना शुरू कर दिया। चुनाव से पहले इस मुद्दे के उठने की वजह समझिए..

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले उठाया सिंधी समाज का मुद्दा।

MP Chunav News: कमलनाथ का दावा है कि भाजपा ने आडवाणी का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सिंधी समाज को धोखा दिया। इस दावे का समय और वजह समझने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार होने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आखिर लालकृष्ण आडवाणी पर क्या टिप्पणी की है और इसके क्या सियासी मायने हैं।

कमलनाथ ने आडवाणी के नाम पर भाजपा को कोसा

कमलनाथ ने एमपी विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सिंधी समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि '2008 में एक विवाह समारोह के दौरान सिंधी लोगों ने मुझसे कहा था कि वे आडवाणी के कारण भाजपा को वोट देंगे। अब आडवाणी जी कहां हैं? भाजपा ने उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।' पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि 'भाजपा ने सिंधी समुदाय को धोखा दिया है।' उन्होंने समुदाय से अपने भविष्य की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

लालकृष्ण आडवाणी के मुद्दे को क्यों भुना रहे कमलनाथ?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियों के बीच जुबानी युद्ध छिड़ चुकी है। कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार और भाजपा की खामियां गिनाने का सिलसिला तेज कर दिया है। वहीं भाजपा नेता भी अपनी गद्दी बचाए रखने के लिए अपनी सरकार की खूबियां गिनाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। कमलनाथ को इस बात का पूरा अंदाजा है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज को अपनी ओर आकर्षित करके वो भाजपा के साथ मजबूती से दो-दो हाथ कर सकते हैं।
End Of Feed