MP Politics: क्या कमलनाथ के सांसद बेटे भी छोड़ देंगे कांग्रेस?, छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने X हैंडल से हटाया पार्टी का लोगो और नाम

Nakul Nath Removed Congress from Twitter: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने एक्स प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो और नाम हटा दिया है। जिसके कारण उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई है।

छिंदवाड़ा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने एक्स प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो और नाम हटाया।

Nakul Nath: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ के भी कांग्रेस छोड़ने की अटकले और तेज हो गई है। इसकी वजह ये है कि उन्होंने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो हटा दिया है। नकुलनाथ ने अब एक्स (ट्विटर) से भी कांग्रेस का नाम और लोगो हटा दिया है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी कांग्रेस का लोगो और नाम हटाया है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने इसकी जगह लिखा है, 'संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)।'

छिंदवाड़ा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने एक्स प्रोफाइल में किया बदलाव, कांग्रेस का नाम और लोगो हटाया

वहीं कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा भी रद्द हो गया है। नकुलनाथ के सोशल मीडिया से कांग्रेस का लोगो और नाम हटाने से पहले ही इस दौरे को रद्द कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, कमलनाथ का 14 से 18 फरवरी तक छिंदवाड़ा में प्रोग्राम था, हालांकि छिंदवाड़ा दौरा बीच में छोड़कर ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। पूर्व सीएम के इस फैसले की वजह से मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। वहीं दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के BJP में शामिल होने की संभावना से किया इंकार करते हुए कहा कि कल रात मेरी कमल नाथ से बातचीत हुई। वह छिंदवाड़ा में हैं, वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया था। आप उस व्यक्ति से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवार को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते।

End Of Feed