कमलनाथ ने मुझे बताया कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे, जीतू पटवारी ने किया दावा, कहा- ये बीजेपी की साजिश

जीतू पटवारी ने कहा, गांधी परिवार के साथ उनका रिश्ता अटूट है। वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और अंत तक उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने मुझसे यही कहा है।

Jitu patwari

जीतू पटवारी का दावा

Kamal Nath: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी में कमलनाथ के शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए रविवार शाम दावा किया उन्होंने उनसे कहा है कि वह कहीं नहीं जा रहे। पटवारी ने कहा कि भाजपा मीडिया का दुरुपयोग करती है और एक व्यक्ति की ईमानदारी पर सवाल उठाती है और यह बात सामने आ गई है। मेरी कमलनाथ जी से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में आ रही खबरें एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।

पटवारी बोले, कमलनाथ का गांधी परिवार से अटूट रिश्ता

पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कहा, गांधी परिवार के साथ उनका रिश्ता अटूट है। वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और अंत तक उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने मुझसे यही कहा है। यह पूछे जाने पर कि कमलनाथ खुद अपना पक्ष क्यों नहीं रख रहे, पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सही समय पर बोलेंगे। उन्होंने कहा, मैंने जो कहा, वह उनके ही हवाले से था।

कमलनाथ-नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा

बता दें कि कमलनाथ और छिंदवाड़ा सीट से उनके सांसद बेटे नकुलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे। नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने परिचय से कांग्रेस हटा दिया है। ट्विटर पर नकुलनाथ के परिचय में अब सिर्फ इतना लिखा है कि वह छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के सांसद हैं। कमलनाथ पहले नौ बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कमलनाथ के प्रति वफादार मध्य प्रदेश के लगभग आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि पिता-पुत्र सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने वाले हैं।

दिग्विजय बोले, मुझे भरोसा कमलनाथ नहीं छोड़ेंगे पार्टी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, कमलनाथ के सहयोगी दिग्विजय सिंह ने भरोसा जताया है कि उनके पुराने मित्र उस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे जिसके साथ उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। इस बीच, कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से दिल्ली में मुलाकात की। वर्मा ने कमलनाथ के साथ बैठक के बाद कहा, मेरी उनसे बातचीत हुई। वह एक चार्ट लेकर बैठे थे कि लोकसभा के टिकट कैसे बांटे जाएंगे और जातीय समीकरण क्या होंगे। उन्होंने (कमलनाथ) कहा, मेरा ध्यान यह पता लगाने पर है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरण क्या होंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी (पार्टी छोड़ने के बारे में) नहीं सोचा है और न ही उन्होंने इस विषय पर किसी से बात की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited