Video : रोजेदारों के बीच कमलनाथ ने की 'दंगे-फसाद' की बात, नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

Kamalnath viral video : बुधवार को कमलनाथ और नकुल नाथ छिंदवाड़ा में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ रोजा इफ्तारा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ रोजेदारों के बीच बैठकर विषवमन कर रहे हैं। एक धार्मिक आयोजन में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। कमलनाथ अलगाव और भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं।

Kamalnath : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता रोजेदारों से यह कहते हुए सुनाई दे रहैं कि कुछ लोग देश में दंगा फसाद कर रहे हैं। ये देश को बर्बाद कर के छोड़ेंगे। कमलनाथ कहते हैं कि 'आप छिंदवाड़ा संभालिए मुझे प्रदेश संभालने दें। आप देख रहे हैं पूरे देश में क्या हो रहा है। किस तरह से लोग दंगे-फसाद करवा रहे हैं। ये लोग देश को बर्बाद कर के छोड़ेंगे। मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे। इसे देखते हुए सियासी पारा चढ़ गया है।

संबंधित खबरें

वीडियो पर नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार

संबंधित खबरें

दरअसल, बुधवार को कमलनाथ और नकुल नाथ छिंदवाड़ा में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ रोजा इफ्तारा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ रोजेदारों के बीच बैठकर विषवमन कर रहे हैं। एक धार्मिक आयोजन में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। कमलनाथ अलगाव और भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं। कमलनाथ जी कांग्रेस को एक नहीं रख पाए कम से कम देश को तो एक रहने दीजिए। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस वोट के लिए लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed