Kanchenjunga Train Accident Video: बाइक पर सवार होकर रेल हादसे वाली घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं वहीं रेल मंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं, इसके लिए वो बाइक पर भी सवार हुए।

रेल मंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं

पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 अन्य घायल हो गए, हादसे के बाद मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे हैं, दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रेल मंत्री ने बाइक (Rail Minister on Bike) का भी सहारा लिया।

इससे पहले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन में हुआ। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल SDRF) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।'

घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए,उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

End Of Feed