Darjeeling Rail Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, हेल्पलाइन नंबर जारी

Kanchenjunga Express train accident: ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है।

Kanchenjunga Express train accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ। रंगापानी और निजबाड़ी के बीच कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से आई मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत होने की खबर है जबकि करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 033-23508794, 033-23833326, 03612731621, 03612731622, 03612731623 जारी किए हैं। इन नंबरों पर हादसे और घायल यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्थानीय डीआरएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और राहत एवं बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं।
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंटहेल्पलाइन नंबर
रेलवे हेल्पलाइन033-23508794, 033-23833326, 03612731621, 03612731622, 03612731623
ALUABARI ROADआपातकालीन नंबर - 8170034235
KISHANGANJआपातकालीन नंबर - 7542028020 & 06456-226795
DALKHOLAआपातकालीन नंबर - 8170034228
Barsoiआपातकालीन नंबर - 7541806358
SAMSIआपातकालीन नंबर - 03513-265690, 03513-265692
हेल्पलाइन नंबर्स -(Helpline Numbers)ALUABARI ROAD Emergency No- 8170034235KISHANGANJ Emergency No- 7542028020 & 06456-226795DALKHOLA Emergency No- 8170034228Barsoi Emergency No- 7541806358SAMSI Emergency No- 03513-265690 03513- 265692

रंगापानी स्टेशन पर कंट्रोल डेस्क बनाया

सियालदह पूर्वी रेलवे ने रंगापानी स्टेशन पर कंट्रोल डेस्क बनाया है। सीनियर टेकट कलेक्टर राजू प्रसाद ने बताया कि उन्हें अभी कोई कॉल नहीं आई है। केवल महिलाएं पूछताझछ करने के लिए आई थीं। इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताा है। उन्होंने कहा कि हादसे की खबर पाकर वह हैरान हैं।

End Of Feed