Darjeeling Rail Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, हेल्पलाइन नंबर जारी
Kanchenjunga Express train accident: ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है।
Kanchenjunga Express train accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ। रंगापानी और निजबाड़ी के बीच कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से आई मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत होने की खबर है जबकि करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 033-23508794, 033-23833326, 03612731621, 03612731622, 03612731623 जारी किए हैं। इन नंबरों पर हादसे और घायल यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्थानीय डीआरएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और राहत एवं बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं।
हेल्पलाइन नंबर्स -(Helpline Numbers)ALUABARI ROAD Emergency No- 8170034235KISHANGANJ Emergency No- 7542028020 & 06456-226795DALKHOLA Emergency No- 8170034228Barsoi Emergency No- 7541806358SAMSI Emergency No- 03513-265690 03513- 265692
रंगापानी स्टेशन पर कंट्रोल डेस्क बनाया
सियालदह पूर्वी रेलवे ने रंगापानी स्टेशन पर कंट्रोल डेस्क बनाया है। सीनियर टेकट कलेक्टर राजू प्रसाद ने बताया कि उन्हें अभी कोई कॉल नहीं आई है। केवल महिलाएं पूछताझछ करने के लिए आई थीं। इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताा है। उन्होंने कहा कि हादसे की खबर पाकर वह हैरान हैं।
न्यू जलपाई गुड़ी से सियालदह जा रही थी ट्रेन
इस हादसे के बाद इस ट्रेन मार्ग पर रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई हैं। न्यू जलपाईगुड़ी से राहत एवं बचाव ट्रेन घटना स्थल की तरफ रवाना कर दी गई है। घटनास्थल के सपीप सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सियालदाह जा रही थी। वह निजबाड़ी से पहले खड़ी थी। यहां खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
मालगाड़ी का ड्राइवर भी घायल
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है। ट्रेन हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी लोको पायलट्स से पूछताछ शुरू कर दी है। मालगाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर घायल बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited