कंगना रनौत का बड़ा दावा, 'अब तेजी के साथ तीसरे नंबर पर जा रही है भारत की अर्थव्यवस्था'

कंगना रनौत ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा करते हुए ये कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब तेजी के साथ तीसरे नंबर पर जा रही है। उन्होंने ये कहा कि 10 साल पहले 11वें पायदान पर रही भारत की अर्थव्यवस्था, अब 5वें नंबर पर है। उन्होंने विकसित भारत बनाने को लेकर भी कई बात कही।

कंगना रनौत, सांसद, मंडी।

Kangana Ranaut on Economy of India: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने बजट और केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रमुखता से अपने विचार रखे। कंगना ने कहा कि दस साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान पर थी, जो अब 5वें नंबर पर आ चुकी है।

'भारतीय अर्थव्यवस्था अब तेजी के साथ तीसरे नंबर पर जा रही है'

कंगना ने अपने भाषण की शुरुआत नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा कि 'मैं पहली बार हिमाचल की मंडी सीट से सांसद चुनकर संसद पहुंची हूं। मुझे इस बात का एहसास है कि 18वीं लोकसभा कोई आम लोकसभा नहीं है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर पिछले 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है मैं उन्हें बधाई देती हूं।'

उन्होंने आगे कहा कि 'भारत की जनता ने स्थिर और सहज सरकार को चुना है। वह भी बधाई के पात्र हैं। 10 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान पर थी, जो अब 5वें नंबर पर आ चुकी है। यह अब तेजी के साथ तीसरे नंबर पर जा रही है।'

End Of Feed