कंगना रनौत दिल्ली तलब, जेपी नड्डा से मिलीं, किसान आंदोलन पर दिया है विवादित बयान

Kangana Ranaut : मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली तलब हुईं। कुछ दिनों पहले उन्होंने किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिया था। बताया जा रहा है कि इस बयान के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया। दिल्ली में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

किसान आंदोलन पर दिया था विवादित बयान।

मुख्य बातें
  • कुछ दिनों पहले किसान आंदोलन पर कंगना ने दिया विवादित बयान
  • मंडी की सांसद के इस बयान पर खड़ा हुआ सियासी बवाल, कांग्रेस ने घेरा
  • विवाद खड़ा होने पर भाजपा ने अपनी सांसद के बयान से किनारा कर लिया

Kangana Ranaut News : मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली तलब हुईं। कुछ दिनों पहले उन्होंने किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिया था। विवाद बढ़ता और मामले की संवेदनशीलता देख भाजपा ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया और उन्हें इस तरह के बयान न देने की हिदायत भी दी। बताया जा रहा है कि इस बयान के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया। दिल्ली में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। किसान आंदोनल पर अपने बयान के लिए कंगना, राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ चुकी हैं।

बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी-कंगना

दरअसल, एक समाचार पत्र से बातचीत में कंगना ने किसान आंदोलन के बारे में बयान दिया। अपने इस साक्षात्कार की एक क्लिप उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा था कि 'अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में भी ‘बांग्लादेश जैसी स्थिति’पैदा हो सकती थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान ‘लाशें लटकी थी और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही थीं।’ उन्होंने ‘षड्यंत्र’में चीन और अमेरिका के शामिल होने का आरोप लगाया।

End Of Feed