Kanchenjunga Express Accident: बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, अब तक 9 की मौत

न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपानी स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रंगपानी स्टेशन पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।

बंगाल ट्रेन हादसा

Kanchanjungha Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकरा गई। सोमवार (17 जून) की सुबह पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन के लिए रवाना हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपालगुड़ी के पास मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रेलवे बोर्ड ने बताया कि हादसे में तीन रेलवे कर्मचारियों समेत 8 लोगों की मौत हुई है। सुबह करीब 9 बजे हुई इस घटना में तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रेल रूट काफी बाधित हुआ है।

टक्कर के बाद मची चीख-पुकार

न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपानी स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रंगापानी स्टेशन पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रेन में चीख-पुकार मच गई और यात्री बाहर निकल आए। इस टक्कर में ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी को नुकसान पहुंचा है।

Kanchenjunga Train Accident

हादसे में 5 की मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने बताया कि 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी तभी यह दुर्घटना हुई।

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा- जिन्होंने अपनों को खोया, उनके लिए संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
End Of Feed