Kanjhawala Case: कंझावला कांड में बड़ा एक्शन, 11 पुलिस वाले सस्पेंड; गृह मंत्रालय ने की थी सिफारिश

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस की एक विस्तृत रिपोर्ट के बाद इन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को तीन पीसीआर वैन और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की थी।

Kanjhawala Case: कंझावला हिट एंड रन मामला में गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना में एक 20 वर्षीय लड़की अंजलि सिंह (Anjali Singh) की मौत हो गई थी। जिसे टक्कर मारने के बाद आरोपी कई किलोमीटर तक घसीटते रहे थे।

गृह मंत्रालय की सिफारिश

अधिकारियों ने कहा कि मामले पर दिल्ली पुलिस की एक विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए, गृह मंत्रालय ने गुरुवार को तीन पीसीआर वैन और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

End Of Feed