Kanjhawala death case: अंजलि की मां को सभी दोषियों की फांसी से कम सजा मंजूर नहीं

Kanjhawala death case : दिल्ली के कंझावला में हुई कार से स्कूटी में भीषण टक्कर में कई किलोमीटर तक अंजलि को घसीटे जाने के बाद मौत हो गई। इस पर अंजलि की मां ने कहा कि वह तब तक संतुष्ट नहीं होगी जब तक कि सभी दोषियों को फांसी नहीं हो जाती।

मृतक अंजलि की मां

Kanjhawala death case : नए साल की रात कंझावला में हुई कार से स्कूटी में भीषण टक्कर और कई किलो मीटर तक घसीटने की वजह से जान गंवाने वाली दिल्ली की लड़की अंजलि की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने 1 जनवरी को ड्यूटी के दौरान कथित लापरवाही के लिए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस पर अंजलि की मां ने कहा कि वह तब तक संतुष्ट नहीं होगी जब तक कि सभी दोषियों को फांसी नहीं हो जाती। उन्होंने आगे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें आर्थिक मदद की मांग की।

एएनआई से बात करते हुए, उसने कहा कि हम तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक कि वे सभी को फांसी नहीं दी जाती, मैं मामले पर कार्रवाई करने और हमारी आर्थिक मदद करने की मांग करती हूं और सरकार को जल्द ही मेरे परिवार के लिए किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। पीड़िता की नानी ने कहा कि निधि को भी फांसी दी जानी चाहिए क्योंकि उसने अंजलि के खिलाफ सब कुछ रचा था। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का निलंबन उनकी गलती के कारण किया गया था, लेकिन मैं चाहता हूं कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। हम तब तक खुश नहीं होंगे जब तक कि वे सभी को फांसी नहीं दी जाती। निधि को भी फांसी दी जानी चाहिए क्योंकि उसने अंजलि के खिलाफ राजिश रची थी।

गृह मंत्रालय (एमएचए) की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को 11 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी कथित लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया, जब 1 जनवरी को शहर के कंझावला में भीषण दुर्घटना हुई थी। यह मामला 1 जनवरी की जघन्य घटना से जुड़ा है, जिसमें स्कूटी सवार 20 वर्षीय अंजलि सिंह को बाहरी दिल्ली के बाहरी इलाके में 5 युवकों द्वारा चलाई जा रही कार से कथित तौर पर टक्कर मारने और कई किलोमीटर तक घसीटने के बाद सड़क पर मृत पाई गई थी।

End Of Feed