'कितने मार दिए अब नहीं गिनता', कांकेर में नक्सलियों की कमर तोड़ने वाले इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट ने सुनाया एनकाउंटर का किस्सा

Kanker Encounter : नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाने में महारत के चलते ही यूनिट में इनका पहचान 'एनकाउंटर मास्टरमाइंड' की है। लक्ष्मण अब तक नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए कई अभियानों में शामिल हो चुके हैं।

कांकेर में इंस्पेक्टर केवट लक्ष्मण के नेतृत्व में चला अभियान।

मुख्य बातें
  • बस्तर इलाके के कांकेर में गत मंगलवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुआ मुठभेड़
  • करीब चार घंटे तक चले इस भीषण मुठभेड़ में 15 महिला नक्सली सहित 29 नक्सली मारे गए
  • इस अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट ने किया, केवट को 6 वीरता पदक मिल चुके हैं

Laxman Kewat : छत्तीसगढ़ का कांकेर मुठभेड़ नक्सलियों के लिए अब तक की सबसे भयावह त्रासदी साबित हुई है। करीब चार घंटे तक दोनों तरफ से चली भीषण गोलीबारी में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। गत मंगलवार को हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल भारी पड़े और 15 महिला नक्सली सहित 29 नक्सलियों को मार गिराया। दिलचस्प बात यह रही कि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। साथ ही इस अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट की खूब तारीफ हो रही है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान में केवट अपनी महारत दिखा चुके हैं। अपनी दिलेरी के लिए इन्हें अब तक 6 बार वीरता पदक मिल चुका है। कांकेर एनकाउंटर की रणनीति एवं योजना भी इन्होंने बनाई।

यूनिट में केवट की पहचान 'एनकाउंटर मास्टरमाइंड' की

नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाने में महारत के चलते ही यूनिट में इनका पहचान 'एनकाउंटर मास्टरमाइंड' की है। लक्ष्मण अब तक नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए कई अभियानों में शामिल हो चुके हैं। कांकेर मुठभेड़ से पहले इनके नाम 44 नक्सलियों को मार गिराने का रिकॉर्ड है। रिपोर्टों के मुताबिक कांकेर के पुलिस अधीक्षक कल्याण एलेसेला ने कहा कि इस मुठभेड़ का ताना-बाना इंस्पेक्टर केवट ने बुना था और इन्हीं के नेतृत्व में मुठभेड़ हुई जिसमें 29 नक्सली मारे गए।

End Of Feed