Kanpur में नाबालिग की किडनैप कर हत्या, बोला आरोपी- बेटी से थीं नजदीकियां, मार डाला
Kanpur: पुलिस ने अपहरण समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों ने नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया
किशोर के परिजन और ग्रामीण रातभर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल पाया। मामले में बुधवार दोपहर को परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने अपहरण समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों ने नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
बता दें कि रामपुर गांव के रहने वाले बबलू किसान हैं। उनका 14 साल का बेटा सौरभ मंगलवार को दोस्त कौशल, राकेश और सनी के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए उन्नाव गया था। रात करीब 12 बजे चारों गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नत्थापुरवा के पास गांव के उदन और सोनू ने चारों को घेर लिया। आरोप है कि जब चारों ने भागने की कोशिश की तो, आरोपियों ने लोहे की रॉड फेंककर मारी, यह रॉड सौरभ को लगी। रॉड लगते ही सौरभ गिर गया। हालांकि उसके तीन दोस्त वहां से भाग निकले। उन्होंने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। एसीपी कर्नलगंज अमरनाथ यादव ने बताया कि बबलू की तहरीर पर उदन, सोनू और अज्ञात के खिलाफ अपहरण और हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। उसने बताया की किशोर से बेटी की दोस्ती उसे पसंद नहीं थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन
Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
बिहार को आज पीएम मोदी देंगे 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, जानें इनमें क्या-क्या शामिल
आज की ताजा खबर Live 13 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: झारखंड में पहले चरण का मतदान जारी, तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 बोगी पटरी से उतरी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited