'सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, केजरीवाल की राजनीति का अंत तिहाड़ जेल में ही होना था', कपिल मिश्रा का तीखा हमला
Arvind Kejriwal News: पंजाब के सीएम भगवंत मान के इस बयान पर कि केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे लेकिन उनकी सोच को नहीं। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल की सोच वाले ज्यादातर लोग तिहाड़ जेल या देश की अलग-अलग जेलों में हैं।
केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का हमला।
Arvind Kejriwal News: आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर तीखा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल तीनों की राजनीति का अंत तिहाड़ जेल के अंदर ही होना था। दिल्ली में जो नशे का जाल फैलाया गया, उसका न्याय होने का समय आ गया है। मिश्रा ने कहा कि आप 'चोर मचाए शोर' जैसा बर्ताव कर रही है।
AAP सरकार ने दिल्ली में नेश का जाल फैलाया
भाजपा नेता ने कहा, 'केजरीवाल की गिरफ्तारी सुनिश्चित थी। उनका जो रवैया था और जिस तरह से हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार किया, उससे साफ जाहिर है कि इस भ्रष्टाचार के तार केजरीवाल के घर तक जाते हैं। दिल्ली की जनता का संघर्ष अब न्याय की तरफ जा रहा है। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल तीनों की राजनीति का अंत तिहाड़ जेल के अंदर ही होना था। दिल्ली में जो नशे का जाल फैलाया गया, उसका न्याय होने का समय आ गया है।'
AAP 'चोर मचाए शोर' जैसा बर्ताव कर रही-कपिल मिश्रा
पंजाब के सीएम भगवंत मान के इस बयान पर कि केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे लेकिन उनकी सोच को नहीं। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल की सोच वाले ज्यादातर लोग तिहाड़ जेल या देश की अलग-अलग जेलों में हैं। इस तरह की आपराधिक सोच की जगह जेल में होती है। आम आदमी पार्टी 'चोर मचाए शोर' जैसा बर्ताव कर रही है। उनके नेताओं को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। केजरीवाल का उड़ा हुआ चेहरा बता रहा है कि वे जान चुके हैं कि वे चोरी में पकड़े जा चुके हैं।'
'भ्रष्टाचार की बैलगाड़ी पर सभी सवार हैं'
राहुल की ओर से एकजुटता दिखाए जाने पर मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार की बैलगाड़ी पर सभी सवार हैं और एक दूसरे को ईमानदार बता रहे हैं। राहुल भी बेल पर बाहर हैं। जनता इनका सच जान चुकी है। अब न्याय के तराजू पर इनका न्याय होगा।
AAP के सामने संकट
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP और दिल्ली सरकार के सामने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है और ऐसे में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, कैबिनेट मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इस भूमिका के लिए उनके संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ‘आप’ के सामने अब एक ऐसे नेता को चुनने की चुनौती है जो केजरीवाल की अनुपस्थिति में पार्टी और दिल्ली में उनकी सरकार की कमान संभाल सके। ‘आप’ नेतृत्व के लिए ऐसे नेता को चुनना वास्तव में एक कड़ी चुनौती है जिसका कद पार्टी संयोजक केजरीवाल के कद के समान या इसके आस-पास हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited