घर वापसी करेंगे कपिल सिब्बल? राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, भारत जोड़ो यात्रा को बताया शानदार विचार

कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक सुधार की मांग करते हुए 2022 में सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं के समूह में सिब्बल भी शामिल थे। उन्होंने पिछले साल पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और वह समाजवादी पार्टी के समर्थन से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए पुन: निर्वाचित हुए थे।

कपिल सिब्बल ने की राहुल गांधी की जमकर तारीफ

कांग्रेस के पूर्व नेता और सपा के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि राहुल गांधी समाज के अलग-अलग तबकों को एक साथ लाने में कामयाब रहे हैं। उन्हें यह अहसास कराया है कि देश में एकता कितनी जरूरी है।
संबंधित खबरें
पिछले साल छोड़ा था कांग्रेस
संबंधित खबरें
पिछले साल कांग्रेस छोड़ने वाले सिब्बल ने कहा कि पार्टी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा सफल प्रतीत होती है। इसे गैर-कांग्रेसी तत्वों का समर्थन भी मिला है।सिब्बल ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि वैचारिक रूप से यात्रा एक शानदार विचार है। उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि वह (राहुल) अपनी पदयात्रा के दौरान समाज के अलग-अलग तबकों को एक साथ लाने में कामयाब रहे हैं और उन्हें यह अहसास कराया है कि हमारे देश में एकता सुनिश्चित करना कितना जरूरी है तथा विविधता के लिए सम्मान हमारे देश के आगे बढ़ने के लिए अहम है।"
संबंधित खबरें
End Of Feed