'राम मंदिर' बनवाने से कोई 'राम' नहीं बन जाता, PM Modi को कपिल सिब्बल की सलाह - 'सनातनी बनें प्रधानमंत्री'

PM Modi Birthday: कपिल सिब्बल ने आगे कहा, असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मेरा यही संदेश है कि वे सनातनी बनें।

Kapil Sibal

कपिल सिब्बल

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कटाक्ष किया और कहा कि मेरी सलाह यही है कि वे सनातनी बनें। एएनआई बातचीत करते हुए सिब्बल ने कहा, अगर आपने राम मंदिर बनवा दिया तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप राम बन गए हैं। राम तो वही है, जो राम के रास्ते पर चले।

सिब्बल ने कहा, यह कहने से कि आप सनातन धर्म के खिलाफ हैं, इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं। आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए... सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता। ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा?

सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते

कपिल सिब्बल ने आगे कहा, असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मेरा यही संदेश है कि वे सनातनी बनें। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हो रहे आयोजन पर सिब्बल ने कहा, इस देश में 140 करोड़ लोग हैं, कोई अपने घर में जन्मदिन मनाता है कोई बाहर, यह उसका अधिकार है। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

विशेष सत्र को लेकर कही यह बात

राज्यसभा नेता ने कल से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, संसद में क्या होने वाला है, यह किसी को नहीं पता। हम यह तभी कह पाएंगे जब कोई प्रस्ताव पेश हो। मुझे नहीं मालूम कि क्या पेश होगा। इससे पहले जब भी विशेष सत्र का आयोजन हुआ है उसमें हमें एजेंडे पहले ही बता दिए जाते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited